लोहड़ी और मकर संक्रांति के बाद फिर लौटी ठंड

0
670
Representative Image

ऋषिकेश,  मौसम का मिजाज तीर्थ नगरी में लोगों को हैरत में डाले हुए है। लोहड़ी और मकर सक्रांति के बाद ठंड कम होने के बजाए फिर बढ़ गई है। सर्द हवाओं के झोकों ने बुधवार को लोगों को परेशान किया और सूर्यदेव दिनभर बादलों से अटखेलियां करते नजर आये।

पिछले दो-तीन दिनों से तापमान में परिवर्तन के कारण लोग ठंड से खासे परेशान दिखाई दिए। दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा तो रात का तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया। ठंड के कारण लोगों ने अलाव का सहारा लिया और घरों में दुबके रहे। अस्पताल में आने वाले मरीज व तीमारदार भी ठंड से कंपकपाते दिखे। पिछले चार पांच दिनों में धर्म नगरी के चिन्हित स्थलों पर कहीं भी अलाव जलते नहीं दिखाई दिए। लोग जुगाड़ के सहारे ही ठंड से बचाव करते देखे गए।

विगत कुछ वर्षों में देखा गया है कि लोहड़ी के बाद मौसम करवट बदल कर गर्म होना शुरू हो जाता था लेकिन इस बार हालात कुछ अलग नजर आ रहे हैं। इसका बड़ा कारण पहाड़ों पर हुई बर्फबारी को भी माना जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड के तमाम स्थानों पर मौसम का मिजाज ठंडा बना रह सकता है।