दो हफ्ते से रोडवेज सेवा ठप, जनता परेशान

0
824
परिवहन

चमोली जिले के घाट क्षेत्र के लिए विकास नगर देहरादून से सीधी बस सेवा एक माह पूर्व शुरू की गई थी, जो पिछले एक सप्ताह से ठप पड़ी है। क्षेत्रीय जनता काफी परेशान है।
विकास खंड घाट के लोगों के एक लंबे संघर्ष के बाद पिछले एक माह पूर्व विकास नगर देहरादून से घाट के लिए रोडवेज की बस सेवा शुरू की गई थी। पिछले एक सप्ताह से बस सेवा बंद कर दी है। मालूम करने पर पता चला कि सहायक प्रबंधक श्रीनगर डिपो पूजा जोशी द्वारा चौकी प्रभारी घाट को एक शिकायती पत्र भेजा गया है, जिसमें लिखा है कि तीन अक्टूबर को स्थानीय प्राइवेट वाहन आपरेटरों द्वारा रोजवेज के चालक और परिचालक के साथ वाद-विवाद व मारपीट की गई है। इससे इस सेेवा के संचालन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेने की बात की है। उधर चौकी प्रभारी घाट का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।