ऑल वेदर रोड के घटिया निर्माण के खिलाफ चमोली थाने में तहरीर

0
496
बारिश
FILE/Representative Image

नंदप्रयाग क्षेत्र में ऑल वेदर सड़क निर्माण कर रही हिलवेज कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के लिए चमोली थाने में तहरीर दी गई है।

विहिप के विभाग मंत्री पवन राठौड़ द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि नंदप्रयाग के पास एक ही बारिश में जिस प्रकार घटिया निर्माण करने की पोल खुल गई, उससे स्पष्ट हो गया कि आल वेदर रोड के निर्माण में लगी कंपनियां किस तरह से नागरिकों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है और सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है।

तहरीर में ऑल वेदर रोड के कार्यों में लगी कंपनियों पर नागरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी तय करने एवं घटिया निर्माण के कारण हुई धन की बर्बादी की वसूली संबंधित कंपनी से किये जाने की मांग की है।

राठौड़ द्वारा थाने में दी गई तहरीर की सूचना से पुलिस अधीक्षक चमोली व सयुंक्त मजिस्ट्रेट चमोली को भी अवगत कराया गया है।