ऋषि कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज

0
688
Rishi Kapoor talks about being cancer free
Rishi Kapoor talks about being cancer free

ऋषि कपूर जब से सोशल मीडिया पर आए हैं, वे किसी न किसी अपनी पोस्ट को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। एक बच्चे की सोशल मीडिया पर न्यूड फोटो अपलोड करने को लेकर मुंबई पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

ऋषि कपूर ने हाल ही में एक छोटे बच्चे की नग्न फोटो अपलोड की, जो गाने सुन रहा है। जब ये पोस्ट वायरल हुई, तो मुंबई के जय हो फाउंडेशन की ओर से इस पोस्ट पर एतराज किया गया और ऋषि कपूर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। फाउंडेशन के महासचिव एडवोकेट आदिल खतरी ने मुंबई पुलिस को भेजी शिकायत में ऋषि कपूर द्वारा अपलोड बच्चे की नग्न फोटो को पोस्को कानूनों का उल्लंघन बताया है। उनका कहना है कि इस तरह से एक भोले अव्यस्क बच्चे की नग्न फोटो शेयर करना अपराध है।

पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद जरुरी कदम उठाए जाएंगे। ऋषि कपूर ने इस मामले पर टिप्पणी करने से मना कर दिया है।