उत्तरप्रदेश की लुटेरी दुल्हन डॉली आखिरकार ऋषिकेश के मुनि की रेती पुलिस की गिरफ्त में आ गई है। आपको बता दें कि फिल्म डॉली की डोली की तर्ज पर यह डाॅली भी शादियां कर दूल्हे और उसके घरवालों को लूटती थी। इस कारनामें में उसका पूरा परिवार उसके साथ शामिल था।
दुलहन तो आपने बहुत देखी होंगी मगर आज हम आपको मिलाते है एक ऐसी दुल्हन से जो ससुराल तो आती तो थी शर्म और हया का घुंघट डाल के और देर रात होते ही पुरे ससुराल को गहरी नींद में सुला कर घर पर झाड़ू लगा सारे माल समेत रफू चक्कर हो जाती थी। जी हां ये है ,डॉली दुल्हन की कहानी, वो डॉली जो शादी के बाद दूल्हे के घर से नगदी,जेवर और अन्य सामान लेकर चंपत हो जाती थी।डोली के कारनामों की फेहरिस्त यूपी के थानों में दर्ज़ है, यूपी पुलिस के मुताबिक डाॅली उत्तर प्रदेश के 3 शहरों में शादी कर लूटपाट के मामले में फरार थी। उसने दोनों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट के मुकदमे भी दर्ज करवा रहे थे। डॉली ऋषिकेश भी किसी दूल्हे को फसाने और लूटपाट के इरादे से आई थी लेकिन इससे पहले वह किसी वारदात को अंजाम देती उससे पहले ही आगरा पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। शनिवार को डॉली और उसके परिवार जन सभी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि लूटपाट का मुख्य आरोपी मौके से फरार है जिसको डोली का चाचा बताया जा रहा है।
डॉली कि लूटपाट में उसके दादा-दादी, चाचा-चाची और 3 बच्चे भी शामिल हैं। अब तक लड़की 3 शादी कर चुकी है। वही जैसी ही तीनों लड़को को पता चला की लड़की ऋषिकेश घूमने आयी है तो लड़को ने तुरंत मुनि की रेती पुलिस को मामला बता के लड़की को पुलिस की मदद से पकड़ लिया। वहीं आरोपी लुटेरी दुल्हन के नाम से प्रसिद्ध चुकी डॉली का कहना है की उस ने 3 शादी जरूर की है लेकिन पहली और दूसरी शादी टिक नहीं पाई जिस के बाद शादी तोड़ दी और तीसरी शादी जबरदस्ती की गयी है। तीन शादी रचाने के बाद आखिरकार लुटेरी दुल्हन का ये खेल अब खत्म हो चूका है, फिलहाल ठगी के इस खेल के मुख्य आरोपी की पुलिस को तलाश है और पुलिस जाँच में जुटी है.