देहरादून। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में चल रहे बीटेक इन्डक्शन प्रोग्राम में बुधवार को प्रोजेक्ट फ्यूल के संस्थापक और कलात्मक निदेशक दीपक रमोला ने जिन्दगी को नए तरीके से जीने के गुर सिखाए।
अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रेरक वक्ता दीपक रमोला ने भावी इंजीनियर्स को जीवन में आने वाली चुनौतियों का हंसकर सामना करने की सलाह दी। छात्रों का संम्बोधित करते हुए रमोला ने कहा कि एक बार जब अपनी कमजोरी स्वीकार करते हैं तो दुनिया का कोई भी व्यक्ति आपको चुनौती नहीं दे सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन का उद्देश्य केवल कामयाबी हासिल करना नहीं अपितु सम्पूर्ण जन मानस की सेवा कर समाज के निर्माण में एक अहम भूमिका निभाना है। दीपक रमोला ने अपने 90 दिन के सीरियल और अफगानी रिफ्यूजी कैंप के अनुभव को साझा कर पूरे विश्व में संचार के महत्व के बारे में बताया। छात्रों की सफलता का मंत्र देते हुए रमोला ने कहा कि जीवन में एकाग्रता अधिक महत्वपूर्ण है लेकिन संतुलन उस से भी ऊपर है मूलरूप से उत्तराखंड के निवासी दीपक रमोला ने पलायन को विश्व स्तरीय समस्या करार दिया और इससे निपटने के लिए हर छात्र को अपनी जड़ो से जुड़े रहकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। छात्रों को जीवन में धैर्य, एकाग्रता और संतुलन बनाने के लिए रमोला द्वारा मनोरंजक खेल कराए और इसके साथ ही सत्र के अंत में दीपक ने छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब दिए। इस मौके पर प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विशाल सागर ने दीपक रमोला को उनके ज्ञानप्रद्ध सत्र के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन साक्षी गुप्ता ने किया। इस अवसर पर शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।