देहरादून में पूर्व मंत्री तो हल्द्वानी में इंदिरा हृदयेश के बेटे को मिला टिकट

0
725
कांग्रेस

(देहरादून) कांग्रेस और बीजेपी के लिए साख का सवाल बन चुकी देहरादून की मेयर सीट से पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल को मैदान में उतारकर कांग्रेस बीजेपी को टक्कर देने की पूरी तैयारी में है। हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश अपने बेटे सुमित हृदयेश को टिकट दिलाने में कामयाब रही।
बताया जा रहा है ​कि कांग्रेस अब तक बीजेपी उम्मीदवारों की सूची का इंतजार कर रही थी। खासतौर पर देहरादून को लेकर। ऐसे में माना जा रहा है पूर्व मंत्री व धर्मपुर के पूर्व विधायक दिनेश अग्रवाल के मैदान में आने से कांग्रेस पूरे जोश से मेयर का चुनाव लड़ेगी। सीएम के चहेते सुनील ​उनियाल गामा को बीजेपी से टिकट मिलने से मामला और रोचक बन गया है। हालांकि गामा के पास बड़ा चुनाव लड़ने का अनुभव नहीं है लेकिन उनक सरल व सौम्य व्यवहार भाजपा के लिए उपयोगी सबित हो सकता है।
कांग्रेस की ओर से हरिद्वार में अनीता शर्मा कांग्रेस की प्रत्याशी होंगी जबकि कोटद्वार में हेमलता नेगी को टिकट मिला है। काशीपुर से कांग्रेस ने मुक्ता सिंह को मैदान में उतारा है। ऋषिकेश में लक्ष्मी सजवाण को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। जबकि विकासनगर नगरपालिका में देवानंद पासी, मसूरी से मेघ सिंह कंडारी को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा झबरेड़ा नगर पंचायत से गौरव चौधरी, लंढौरा से मोहम्मद आसिफ और भगवानपुर से मास्टर सत्यपाल को उम्मीदवार बनाया गया है।
पंचायतों के अध्यक्षों की घोषणा की गई हैः-
संशोधित सूची
नगर निगमः
1- देहरादून में दिनेश अग्रवाल, 2-ऋषिकेश लक्ष्मी सजवाण, 3-हरिद्वार अनिता शर्मा, 4-कोटद्वार हेमलता नेगी, 5-हल्द्वानी सुमित हृदयेश, 6-काशीपुर मुक्ता सिंह कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी होंगे।
नगर पालिका परिषदः
1-विकासनगर में देवानन्द पासी, 2-मसूरी मेघ सिंह कण्डारी, 3-हरर्बटपुर देवेन्द्र बिष्ट, 4-डोईवाला सुमित्रा मनवाल, 5-मंगलौर चैधरी इस्लाम, 6-लक्सर श्री जगदेव सिह, 7-शिवालिक नगर महेश प्रताप सिंह राणा, 8-उत्तरकाशी रमेश सेमवाल, 9-बडकोट लालदेई, 10-चिन्यालीसौड़ मनोरमा रमोला, 11-चमोली-गोपेश्वर श्री सुरेन्द्र लाल 12-जोशीमठ, शैलेन्द्र पंवार, 13-गौचर इन्दु पंवार, 14-कर्णप्रयाग मनोरमा देउली, 15-नरेन्द्रनगर राजेन्द्र सिंह राणा, 16-चम्बा सुमना रमोला, 17-देवप्रयाग मुकेश प्रयागवाल, 18-मुनीकीरेती-ढालनवाला दिनेश व्यास, 19-रूद्रप्रयाग गीता झिंक्वाण, 20-पिथौरागढ जगतसिंह खाती, 21-धारचूला कु. लक्ष्मी गुंज्याल, 22-डीडीहाट हेमन्ती भण्डारी, 23-चम्पावत विजय वर्मा, 24-टनकपुर हरीश भट्ट, 25-पौडी विनोद बिष्ट, 26-दुगड्डा जशोदा बडोला, 27-अल्मोडा प्रकाश जोशी, 28-बागेश्वर महेश काण्डपाल, 29-नैनीताल सचिन नेगी, 30-रामनगर अकरम, 31-भवाली पुष्पेश पाण्डेय, 32-गदरपुर श्रीमती दिशा बांगा, 33-जसपुर नौशाद, 34-किच्छा श्रीदर्शन कोली, 35-सितारगंज अनवार, 36-खटीमा सोनी राणा, 37-महुआखेडागंज श्रीमती नसीमा बेगम कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे।
नगर पंचायतः
1-झबरेडा चैधरी गौरव सिंह, 2-लण्ढौरा, मो. आसिफ, 3-भगवानपुर मास्टर सत्यपाल, 4-पुरोला हरिमोहन सिंह नेगी, 5-नौगांव राजेश, 6-नन्दप्रयाग कनिज सिद्धिकी, 7-पोखरी जगदीश भट्ट, 8-गैरसैण पुष्कर सिंह रावत, 9-थराली कुन्ती देवी, 10-पीपलकोटी बिहारी लाल, 11-कीर्तिनगर विजेश्वरी देवी, 12-घनसाली नागेन्द्र सजवाण, 13-गजा उषा देवी, 14-लम्बगांव अनिता रावत, 15-चमियाला ममता पंवार, 16-अगस्तमुनि राधा देवी, 17-ऊखीमठ प्रकाश, 18-तिलवाड़ा रेखा भण्डारी, 19-स्वर्णाश्रम जौंक माधो अग्रवाल, 20-सतपुली किरन रौतेला, 21-गंगोलीहाट सुनीता रावल, 22-बेरीनाग रविन्द्र बोरा, 23-बनबसा सुधा बिष्ट, 24-द्वाराहाट निर्मल कुमार मठपाल, 25-भिकियासैंण कमला देवी, 26-कपकोट गोविन्द सिह, 27-कालाढुगी दीप सती, 28-लालकुंआ लालचन्द्र, 29-भीमताल दीपक चुनौटिया, 30-महुवाडावरा शाहजहां खातून, 31-सुल्तानपुर पट्टी मो. रफी, 32-केलाखेडा मोहम्मद शफी, 33-दिनेशपुर लक्ष्मी देवी राय, 34-शक्तिगढ रमेश राय, 35-नानकमत्ता प्रेम सिंह टुरना एवं 36-गुलरभोज रेवती देवी कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे।