भाजपा विधायकों की गुंडागर्दी से देवभूमि शर्मशार: प्रीतम सिंह

0
701

(देहरादून)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश भर में भाजपा विधायकों द्वारा की जा रही गुंडागर्दी एवं मारपीट की घटना को एक सोची समझी षडयंत्र बताते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा ​कि भाजपा प्रतिनिधि राज्य में कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेकर देवभूमि शर्मशार कर रहे है।
प्रीतम सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां पर सबको शांति पूर्वक अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा विधायकों के इस आचरण की घोर निन्दा करती है तथा मांग करती है कि ऐसे विधायकों की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए। भाजपा विधायकों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की कानून व्यवस्था को धता बताकर खुलेआम मारपीट कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का षड़यंत्र रच कर अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है। जिसका ताजा उदाहरण झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा दलित महिलाओं के साथ की गई दुव्र्यवहार की घटना एवं रूद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट है। प्रीतम सिंह ने कहा कि इससे पूर्व भी भाजपा के गदरपुर विधायक द्वारा अनुसूचि जाति के व्यक्ति के साथ मारपीट एवं अभद्रता की गई जो कि भाजपा नेताओं के दलित विरोधी चेहरे एवं मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है। उन्हेांने कहा कि भाजपा विधायक अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। इसीलिए आम जनता एवं दलित समाज के लोगों के साथ मारपीट एवं अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। जिससे प्रदेश के लोगों में भाजपा व सरकार के प्रति विश्वास उठने लगा। भाजपा नेताओं को ऐसे व्यवहार के विरोध में कांग्रेस सरकार के विरोध में सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगी।

कांग्रेस प्रदेशभर में आठ मई को जलाएगी भाजपा का पुतला

वहीं कांग्रेस प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही गुण्डागर्दी एवं मारपीट की घटनाओं के विरोध में 8 मई को पुतला दहन कर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूड़ी ने बताया कि बीजेपी विधायक राज्य की कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेकर महौल बिगाड़ने का काम कर रहे है। जिसे कांग्रेस सहन नही करेगी। इसी को ध्यान में रखते प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर 8 मई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा का पुतला दहन कार्यक्रम किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों भाजापा के विधायकों का आचरण पार्टी के लिये परेशानी का सबब बनता रहा हैय़ इसमें कहीं महिलाओं से मारपीट की घटनाऐं हैं तो कहीं टोल प्लाजा पर सत्ता की हनक दिखाने का मामला।