उत्तराखंड कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए सोनिया गांधी को किया अधिकृत

0
350
कांग्रेस

उत्तराखंड कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को अधिकृत किया है। सोमवार को पार्टी मुख्यालय में बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर सर्व सम्मति नहीं बन पाई।

राजधानी देहरादून में कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी में हुई। इसमें पार्टी के सभी विधायक शामिल हुए और नेता प्रतिपक्ष के नाम पर सर्वसम्मति बनाने का प्रयास किया गया। लेकिन किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई और इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत किया गया कि वह जिसे नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपेगी उसे पार्टी के सभी विधायक स्वीकार करेंगे।

उल्लेानीय है कि पिछले लंबे समय से पार्टी में नेता प्रतिपक्ष को लेकर घमासान जारी है। कांग्रेस के कई विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालने की तैयारी भी कर ली है और वह लगातार अपने लिए पैरवी भी कर रहे थे। ऐसे में विधानमंडल दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष को लेकर सहमति न बन पाना अपने आप में एक सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि पार्टी ने यह तय किया है कि हाईकमान की ओर से जिसे नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी जाएगी, वह सब को स्वीकार होगा।