कांग्रेस ने हार की समीक्षा,जल्द केन्द्र को सौंपेगी रिपोर्ट

    0
    398
    रिपोर्ट

    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी हार के बाद केन्द्रीय नेताओं की मौजूदगी में समीक्षा की है। पार्टी इस रिपोर्ट को हाईकमान को सौंपेगी। जिसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

    कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में दो दिनों तक पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव में हार की देहरादून में समीक्षा की गई। बैठक में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव लड़े सभी जीते और हारे उम्मीदवारों से हार के कारणों पर फीडबैक लिया गया।

    राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि हार की समीक्षा रिपोर्ट वो कांग्रेस हाईकमान को सौंपेंगे जिसके बाद निर्णय लिया जाना है। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जनता के बीच यहां के ज्वलंत मुद्दों को लेकर गई लेकिन जनता का विश्वास हासिल करने में सफल नहीं हो पाई हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में कांग्रेस का इस बार मत प्रतिशत और सीटें दोनों में इजाफा हुआ है।

    अविनाश पांडेय ने बताया कि बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव और पंचायत चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई है, कांग्रेस सभी विधानसभाओं में जाकर आगामी चुनावों को लिए तैयारियां करेगी।