कांग्रेस ने वकील अहमद को छह साल के लिए किया निष्कासित

0
390
वकील

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने के बयान से सुर्खियों में आए प्रदेश उपाध्यक्ष वकील अहमद को सभी पदों से तत्काल प्रभाव से निष्काषित कर दिया है।

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव (संगठन) मथुरा दत्त जोशी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान मीडिया के माध्यम से लगातार की जा रही बयानबाजी आपके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है। अनर्गल बयानबाजी से पार्टी संगठन की छवि धूमिल हुई है। इससे पूर्व भी पार्टी संगठन की ओर से 8 फरवरी, 2022 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अनर्गल बयानबाजी की जा रही है, जिसे केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा गम्भीरता से लिया गया है।

पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस संविधान की धारा 19 (च) (4) के अन्तर्गत वकील अहमद के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। पार्टी के सभी पदों से उन्हें अवमुक्त करते हुए तत्काल प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।