बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

0
729

ऋषिकेश। हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जयपाल जाटव के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती मंहगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जाटव ने कहा कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से महंगाई अपने चरम पर है। रोजमर्रा की सभी जरूरी चीजें आम आदमी की पकड़ से दूर होती जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि से लोगों का बजट बिगड़ गया है। राशन की दुकानों पर मिलने वाले मुठ्ठीभर अनाज पर भी सरकार ने अपनी कुद्रष्टि डाल दी है। चीनी के बाद अब केरोसिन तेल भी राशन की दुकानों मे गरीब आदमी को खपत के अनुसार नहीं मिल पा रहा। इससे यह स्पष्ट है कि सरकार को आम आदमी की कोई परवाह नहीं है। प्रदर्शनकारियों मे सुनील गोस्वामी, राजाभाऊ शास्त्री, जतिन जाटव, जोगेंद्र प्रजापति, सतीश जाटव, आशीष राय, ओमप्रकाश, मंगल सिंह, अशोक कुमार, विनय दूबे, हंसराज, संजय कश्यप, पंकज शास्त्री, प्रदीप कुमार, अर्जून कुमार,विनोद चौहान, कालीचरण आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।