दिल्ली से कांग्रेस के मार्गदर्शन के लिए आए नए चेहरे

0
842

मंगलवार को कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता में ऐ.आई.सी.सी के सचिव भक्त चरन दास और राजकुमार चौहान जो दिल्ली के पूर्व मंत्री रह चुके हैं,उत्तराखंड के चुनाव के मार्गदर्शन के लिए भेजें गए। ऐ.आई.सी.सी के सचिव ने बसंत पंचमी का अभिनन्दन करते हुए कहा कि उत्तराखंड चुनाव की वास्तविकता एक ऐतिहासिक प्रश्न भूमि में खड़ी है, तमाम लोग इच्छुक है कि चुनाव के नतीजे किस के पक्ष में जायेंगे।उन्होंने कहा कि यह लड़ाई दो पक्षों में विचारधारा की लड़ाई है।

आज भारत की 125 करोड़ वाली आबादी मे यू.पी.ए ने बहुत काम किया है, यू.पी.ए के अधीन, भारत की ग्रोथ रेट भी 5- 6 % से ऊपर जा रही थी। जब की अब एन.डी.ऐ की सरकार उस ग्रोथ को 1% नीचे ले आई हैं। और सबसे ज्यादा घाटा नोटबंदी के होनेे से किसानों को हुआा है जो अपने आप में ख़ासा नुक्सान है। इससे उनके आमदनी व रोज़गार मे बहुत असर पड़ा है। भक्त चरण दास, जिन्होंने उत्तराखंड के सचिव के रूप में भी काम किया है का कहना है कि, ‘उत्तराखंड की जनता शांत व सुशील प्रवृत्ति की है। यहां की जनता भली भांति समझ रही है कि बीजेपी ने केंद्र में क्या हाल मचा रखा है। इसीलिए उत्तराखंड में 2017 के चुनाव में 2/3 मत से कांग्रेस अपनी सरकार निश्चित रूप से बनाने जा रही है।”

साथ ही साथ राजकुमार चौहान ने भी बीजेपी पे निशाना साधा और कहा कि बीजेपी बागियो की पार्टी है।लोगो को अब समझ में आ गया है कि कांग्रेस ने लोगो के लिए कितना समझौता किया है। इससे साफ तौर पर कांग्रेस का आना पूर्ण रूप से तय है।