आयुष छात्रों की फ़ीस बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस मुखर

0
619

कांग्रेस आयुष छात्रों की फ़ीस बढ़ोतरी को लेकर मुखर हो गई है। इसी की लेकर प्रदेश कांग्रेस ने आज मुख्य सचिव से भेंट कर तत्काल फीस वृद्धि वापस लेने की मांग की। साथ ही कहा है कि कालेजों की मनमारी पर सरकार गंभीरता नही दिखाई तो पार्टी छात्रों के हित में लड़ाई को तेज करेगी।
शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर निजी आयुर्वेदिक कालेजों को फीस बढ़ोतरी प्रकरण को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे ज्ञापन में प्रीतम सिंह ने कहा है कि उच्च न्यायालय के निर्देशों को कॉलेज पालन नही कर रहे है। छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार को तुरन्त निजी कालेजों की मनमानी का संज्ञान लेना चाहिए और छात्रों का उत्पीड़न रोका जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि एकल पीठ और खंड पीठ द्वारा जब निजी आयुर्वेदिक कालेजों को फीस वद्धि को दो सप्ताह के अन्दर छात्रों को फीस वापस करने के निर्देश जारी कर दिए गए थे लेकिन उस पर अमल नही हुआ।कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य के चिकित्सक आज बीस दिनों से परेड़ ग्राउण्ड में अपने अधिकारों के लिए धरनारत हैं, उसके बाबजूद शासन प्रशासन का कोई प्रतिनिधि उनसे वार्ता करने तक नही गया। उल्टा छात्र-छात्राओं के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट तथा अभ्रदता कर शान्तिपूर्वक धरना छात्रों पर झूठे केसों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसकी कांग्रेस कड़े शब्दों में निन्दा करती है।
शिष्टमण्डल में सर्व पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी, जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी, महामंत्री याकूब सिद्विकी, महेश जोशी, मोहित चौधरी, भरत शर्मा आदि उपस्थित थे।