जेनेटिक डिर्साडर से पीड़ित परिवार को कांग्रेस की मदद

0
710

उत्तराखंड के कांग्रेस कमेटी ने सीएम रावत को पत्र के माध्यम से अल्मोड़ा के खुजरानी गांव के कुछ परिवारों में हुए जेनेटिक डिर्साडर पर ध्यान देने की बात की। यह परिवार लाइमलाईट में तब आया जब परिवार की 17 साल की बेटी सरिता की मृत्यु 15 अप्रैल को हुई। शुरुआत में यह खबर छपी कि लड़की की मौत भूख से हुई, लेकिन बाद में यह पता चला कि लड़की को कोई जेनेटिक बीमीरी है जिसे बताना सभी मीडिया वाले भी भूल गए।

सरिता की मौत से कुछ महीने पहले, उसके पिता भी इसी बीमारी से ग्रसित थे। जल्द ही कांग्रेस के नेताअों ने इस गांव का दौरा किया और इनके परिवार से मिले।पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय ने हमने सीएम को पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दी।इस परिवार के बाकी बचे लोगो की मदद के लिए गुहार लगाई और यह भी कहा है कि इस परिवार के इलाज के लिए सरकार को ध्यान देना चाहिए।पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय ने बताया कि कांग्रेस की तरफ से इस परिवार को 21 हजार रुपए दिए गए और आगे इनको राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है।