लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी विजय : मनीष खण्डूरी

0
741

कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंण्डूरी ने रविवार को कोटद्वार का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ कोटद्वार के एक रिसोर्ट में बैठक करते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारियों चर्चा की। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर सभी से एकजुट होने की अपील की। विश्वास जताया कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट भारी मतों से जीतेगी।
बैठक में पूर्व कबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने चौकीदार को चोर बताते हुए कहा कि भाजपा हमेशा झूठ बोलते ही आई है। उन्होंने विश्वास जताया कि अबकी बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार आ रही है। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मनीष खंडूड़ी ने कहा कि मेरी विचारधारा कांग्रेस पृष्ठभूमि की रही है इसलिए कांग्रेस ज्वाइन किया है। मेरी पृष्ठभूमि कभी भी भाजपा की नहीं रही है। कहा कि पिताजी भुवन चंद्र खंडूड़ी का आशीर्वाद मेरे साथ है।
बैठक में पूर्व विधायक श्रीनगर गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत, मेयर हेमलता नेगी,जिलाध्यक्ष कांग्रेस चन्द्रमोहन खरक्वाल,अंकुर भण्डारी,गीता नेगी, कृष्णा बहुगुणा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।