पीएम मोदी का विरोध करने जा रहे हरदा और इंदिरा समेत सैकड़ों कांग्रेसी गिरफ्तार

0
821
हरीश रावत

(हल्द्वानी) प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का विरोध करने रुद्रपुर में गांधी मैदान से मोदी मैदान की ओर जा रहे पूर्व मुख्‍यमंत्री व कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने बीच रास्‍ते से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उन्‍हें बस में भरकर ले जाया गया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बस के अंदर से ही काली जैकेट लहराते हुए कहा कि चौकीदार चोर है। हल्‍द्वानी से नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के नेतृत्व में कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रुद्रपुर के लिए रवाना हुए थे।

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी, किसानों की कर्ज माफी और उत्तराखंड के लिए विशेष पैकेज सहित कई मसलों पर मोदी सरकार ने जनता के साथ छल किया है। मोदी सरकार ने सिर्फ घोषणा की, काम के नाम पर जनता को छला है। चुनावों के दौरान प्रधानमंदत्री ने देश की जनता के साथ तमाम दावे किए, लेकिन चुनाव जीतने के बाद धरातल पर एक काम भी नहीं दिखा। जनता बीजेपी के मंसूबों को समझ चुकी है। उन्‍होंने कहा कि सभास्‍थल पर जनता का पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी रवाना हुए ।