बाबा रामदेव के खिलाफ थाने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता 

0
452
देहरादून,  बाबा रामदेव ने कुछ दिनाें पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष साेनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध बयानबाजी की थी। इसी के विराेध में आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार काे देहरादून पुलिस थाने में शिकायती पत्र लेकर पहुंचे। इस दौरान बाबा के खिलाफ नियमों के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना कोतवाली पहुंचकर बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। प्राथमिकी दर्ज न हाेने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी भी दी।
महानगर कांग्रेस प्रवक्ता डाॅ. प्रतिमा सिंह ने बताया, “बाबा रामदेव ने 24 सितम्बर को अपने अभिभाषण में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध टिप्पणी की है, वह तथ्यहीन है। उनके बयानों से हमारे नेता की राजनैतिक एवं व्यक्तिगत छवि धूमिल हुई है और उनके मान सम्मान को ठेस पहुंची है। बाबा पर शिकायत दर्ज हाेनी चाहिए।