प्रसार भारती बनाम ईरानी; कांग्रेस ने स्मृति पर लगाए मनमाने ठंग से कार्य करने के आरोप

0
1074

(दिल्ली) कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र सरकार की कद्दावर मंत्री स्मृति ईरानी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि आखिर किन कारणों के चलते अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के प्रसारण का कार्य सरकारी चैनल दूरदर्शन के बजाए निजी कंपनी को दिया गया।
कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आज (शनिवार) उनसे एक के बाद एक कर आठ सवाल पूछे हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के प्रसारण कार्य निजी कंपनी को किस आधार पर दिया गया। उन्होंने कहा क्या इसके लिए प्रसार भारती को उस कंपनी को 2.92 करोड़ रुपये क्यों दिए जाने चाहिए।
सुरजेवाला ने पूछा कि स्मृति ईरानी ने दो महीने में आईआईएस समूह ‘ए’ के 500 में से 140 अधिकारियों और आईआईएस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिंद्य सेनगुप्ता का तबादला क्या उन्हें दंडित करने के लिए किया है। उन्होंने ये भी पूछा है कि ईरानी संपादकीय के दो पदों पर पत्रकारों को ज्यादा वेतन पर रखने के लिए प्रसार भारती पर क्यों दबाव बनाना चाहती हैं जबकि संस्था उन्हें इतनी राशि देने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इन दो पत्रकारों में से एक उनका गैर आधिकारिक मीडिया सलाहकार है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने दूरदर्शन और आकाशवाणी के कर्मचारियों का वेतन रोकने पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्मृति इन कर्मचारियों का वेतन रोक कर उन्हें किस बात की सजा दे रही हैं।