बिछड़े दस लोगों को परिजनों से मिलाया

0
649

हरिद्वार,  श्रावण मास के प्रारम्भ होने के साथ ही धर्मनगरी में कांवडियों की संख्या में भी बढोतरी देखने को मिल रही है। कांवडियें अधिक से अधिक संख्या में धर्मनगरी में पहुंच रहे है। शनिवार से ही श्रावण मास के प्रारम्भ होने के साथ बहुत से माध्यमों से लगभग बीस हजार कांवडिये, रविवार को लगभग बाईस हजार कांवडिएं धर्मनगरी में गंगाजल लेने पहुंचे।

जीआरपी एवं एसएसबी ने श्रद्वालुओं एवं यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 4 डीएफएमडी, 10 एचएचएमडी, बम निरोधक दस्ता व स्वान दल के द्वारा समय-समय पर चैकिंग अभियान भी चलाया। रेलवे स्टेशन हरिद्वार, लक्सर में राजकीय रेलवे पुलिस पोस्टर व लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चला रही है। श्रद्वालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर खोया-पाया केन्द्र बनाया गया है जिसमें कांवड मेले के दौरान अभी तक 1 महिला, 4 बच्चे एवं 5 पुरूष जो रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर अपने परिजानों से बिछुड गये थे, जीआरपी ने उन्हें उनके परिजनों से मिलाया।