पीपीई किट पहुंचा कर लौट रहे कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत

0
752
पीपीई
पुलिस टीम को रात में पीपीई किट की आपात डिलीवरी देकर लौटते वक्त सड़क हादसे में उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल संजय कुमार की मौत हो गई।
घटनाक्रम के अनुसार थाना प्रेमनगर पर बीती देर रात उप निरीक्षक शिवराम ने सूचना दी कि कासमोई स्टैन्जा में क्वारंटाइन दिमागी रूप से कमजोर राजू उर्फ राजा तोड़फोड़ करते हुए आगजनी का प्रयास कर रहा है। यह सूचना जो कि कोरोना के लिहाज से काफी संवेदनशील थी तथा उस व्यक्ति को वहां पर उपस्थित पुलिस कर्मियों की सुरक्षा करते हुए रोका जाना नितान्त आवश्यक था, जिसके लिए  थाना प्रेमनगर से कांस्टेबल संजय कुमार को तत्काल पीपीई किट लेकर क्वारंटाइन सेंटर रवाना किया गया। पीपीई किट पहुंचा कर लौटते समय जगंल के रास्ते पर नन्दा की चौकी के निकट कांस्टेबल संजय कुमार की मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें उन्हें गम्भीर चोटें आयीं।
दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायल संजय कुमार को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान आज संजय कुमार की मृत्यु हो गयी।  दिवंगत संजय कुमार वर्ष 2006 बैच के आरक्षी थे तथा मूल रूप से जनपद हरिद्वार के रहने वाले थे। वर्तमान में वह पत्नी तथा सात वर्षीय पुत्री के साथ पित्थूवाला में रह रहे थे। दिवंगत संजय कुमार के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।