अपनी ही बंदूक से चली गोली लगने से सिपाही की मौत

0
2981

देहरादुन पुलिस लाइन में आज शाम एक सिपाही की गोली लगने से मौत हो गयी । हुकुम सिंह नाम के सिपाही की मौत अपनी ही राफाइल्स से चली गोली से हुई है

घटना स्थल पर पहुचे एसएसपी सदानंद दाते ने बताया है कि हुकुम सिंह की हालही में पुलिस लाइन में आमद हुई थी । वो आज ऋषिकेश किसी अपराधी को लेकर गए थे जिसके बाद लगभग 7 बजे वो पुलिस लाइन के क्वाटर गार्ड में बने शस्त्र गृह में अपने हथियार को जमा ही करा रहे थे की अचानक कारतूस निकलते वक्त मिस फायर हो गया और मौके पर ही 42 वर्ष के सिपाही हुकुम सिंह की मौत हो गयी

एसएसपी सदनानाद दाते का कहना है को फिर भी इस मामले की जाँच की जा रही है और फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई है।परिवार को घटना की सूचना दे दी गयी है।और शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भेजा गया है।हुकुम सिंह की मौत के बाद उसके साथ ड्यूटी करने वाले तमाम सिपाहियो के साथ अधिकारियो को भी धक्का लगा है