कांस्टेबल प्रमोद राणा को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

0
703

थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मृत हेड कांस्टेबल प्रमोद राणा के पार्थिव शरीर को शनिवार को पुलिस लाइन देहरादून में पूरे राजकीय सम्मान के साथ शोक सलामी दी गई। इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने वहां पर मौजूद मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा पुलिस परिवार आपके साथ है।

मौके पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एमए गणपति, अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एपी अंशुमन, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र पुष्पक ज्योति, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून निवेदिता कुकरेती कुमार व उपस्थित अन्य अधिकारी/ कर्मचारियों ने दिवंगत प्रमोद राणा के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभिनि श्रद्धांजलि दी।