वीरपुर पुल का निर्माण कार्य जल्द होगा प्रारम्भ: जोशी

0
1126

देहरादून, मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत गढ़ी कैंट में 2.36 करोड़ की लागत से बनने वाले वीरपुर मोटर पुल का निरीक्षण किया।

राज्य योजना मद से निर्मित होने वाला 10 मीटर लम्बा यह पुल गढ़ी कैंट क्षेत्र को घंघोड़ा क्षेत्र को जोड़ता है। वर्तमान में इस स्थान पर बने पुल की स्थिति अत्यधिक खराब है और यह पु​ल एकल मार्ग के लिए आवागमन करने वाला है। साथ ही इस मार्ग से होते हुए सेना के वाहन भी जाते हैं। विधायक जोशी ने कहा कि इस पु​ल के निर्माण से सेना एवं स्थानीय निवासियों को अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि सितम्बर माह से कार्य प्रारम्भ करने के लिए अधिकारियों कहा गया है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जगमोहन सिंह चौहान, सहायक अभियंता तरुण कपिल, भाजपा नेता देवेन्द्र पाल सिंह उपस्थित रहे।