रुद्रपुर जिला अस्पताल परिषर में रह रहे कर्मचारियों द्वारा आज विधुत विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन में 6 एमएम की तार की जगह 4 एमएम की तार लगाए जाने के चलते परिषर वासियो ने जमकर हंगामा काटा, हंगामा होता देख जेई भी मौके पर पहुच गया इस दौरान कर्मचारियों ने विधुत विभाग के कर्मचारियों को जमकर खरी खोटी भी सुनाई।
इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विधुत विभाग द्वारा पोल से मीटर तक लगाए जा रहे तार ना तो यूपीसीएल से प्रमाणित है और ना ही पोल से मीटर तक 6 एमएम की तार लगाई जा रही है उन्होंने बताया कि एक तो विभाग पतली तार लगा रहा है और पोल से मीटर तक तार में कई जोड़ लगाए गए है, यही नही जब कर्मचारियों द्वारा बाज़ार से तार खरीद कर लाने की बात कही तो विधुत विभाग द्वारा तार यूपी सीएल से प्रमाणित ना होने के चलते तार लगाने से साफ मना कर दिया, कर्मचारियों ने कहा कि अगर तार पतली होने से कोई हादसा होगा तो उसका जिमेदार कौन होगा। कर्मचारियों के मुताबिक विधुत विभाग द्वारा कोई भी मौका मुआयना नही किया गया जिस कारण तार की सोटेज हुई है उन्होंने कहा कि परिषर में आधे घरों में 6 एमएम की तार लगाई गई है जबकि अब 4 एमएम की तार लगाई गई है साथ ही जो तार लगाई गई है उसमें यूपीसीएल की कोई प्रमाणिकता इंकित नही है।
वही मामले में विधुत विभाग के जेई से पूछना चाहा तो उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया।