हाईवे पर झूलते तार दुर्घटना का बने सबब

0
611

उप्र सीमा पर रुद्रपुर के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कंटेनर में आग लग गई। दुर्घटना के बाद चालक घबराकर कंटेनर छोड़कर फरार हो गया। दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान रामपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

कंटेनर के चालक ने रामपुर मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास सड़क किनारे कंटेनर लगाने का प्रयास किया तो वंहा ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। देखते ही देखते ट्रक के टायर के साथ कंटेनर ने आग पकड़ ली। सूचना मिलने पर दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई जब तक दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया तब तक रामपुर रोड पर जाम लग चुका था। कंटेनर की आग बुझाने के बाद दमकल वाहनों के किनारे होने के बाद धीरे-धीरे यातायात सुचारु हो पाया। इस दौरान कंटेनर के चालक का कुछ पता नहीं लग पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक घबरा कर भाग खड़ा हुआ था।

कंटेनर में आग लगने की सूचना रुद्रपुर के साथ ही बिलासपुर को भी दी गई थी जिसके चलते रुद्रपुर के दो व बिलासपुर के तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए थे। अग्निश्मन अधिकारी हरीश गिरी ने बताया कि ट्रकों में आग की सूचना पर तुंरत ही वाहनों को रवाना कर दिया गया था। समय से दमकल वाहन के पहुंच जाने से कंटेनर में अधिक नुकसान होने से बच गया।

हाईवे पर झूलते तार लगातार दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं। अप्रैल में दिल्ली से हल्द्वानी जा रहे कंटेनर में भी ठीक इसी तरह आग लग गई थी। वहीं गदरपुर मार्ग पर चल रहे हाईवे निर्माण के दौरान भी झूलते तारों की चपेट में ट्रक के आने से चालक की जान पर बन आई थी।