स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे संविदा कर्मी

0
628
गोपेश्वर। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संचालन को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना हुआ है। विभाग में विभिन्न पदों पर तैनात 160 संविदा कर्मचारियों के अनुबंध का नवीनकरण नहीं किया गया है। अनुबंध का नवीनकरण नहीं होने से कर्मचारियों को दो माह से वेतन का भी भुगतान नहीं किया गया है। इससे कर्मचारियों के सम्मुख आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
चमोली में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर प्रसार के लिए केंद्र सरकार की ओर से एनएचएम का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम के संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 160 संविदा कर्मियों को तैनात किया है। इसमें चिकित्सक, एनएनएम और अन्य कर्मचारियों की तैनाती की गई है, लेकिन जिले में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से मिशन में तैनात कर्मचारियों के अनुबंध समाप्ति के दो माह बाद भी अनुबंध का नवीनीकरण नहीं हो सका है। अनुबंध का नवीनीकरण नहीं होने से दो माह से संविदा कर्मचारियों का वेतन भुगतान भी नहीं किया गया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राहुल बिष्ट का कहना है कि नियमानुसार मिशन में तैनात संविदा कर्मचारियों के अनुबंधन का अप्रैल माह में नवीनीकरण किया जाना था। परंतु जिला स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2019-20 के लिये अभी तक अनुबंध नवीनकरण नहीं किया गया है। ऐसे में वेतन  भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों के सम्मुख आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। कर्मचारियों ने एक सप्ताह के भीतर अनुबंधन नवीनीकरण नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनूप डिमरी का कहना है कि जिले में एनएचएम में तैनात संविदा कर्मचारियों के अनुबंध नवीनीकरण की प्रक्रिया गतिमान है। मार्च माह में मिशन की ओर से मिलने वाली सूचनाएं विभाग को मई माह में उपलब्ध हो सकी हैं, जिसके चलते अनुबंध नवीनीकरण में देरी हुई है। जून माह के अंत तक सभी संविदा कर्मचारियों का अनुबंध नवीनीकरण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।