खत्म हुआ काफी विद करण का सीजन

0
576

मुंबई, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा के साथ करण जौहर के विवादित शो काफी विद करण का छठां सीजन समाप्त हो गया। ये सीजन लंबे वक्त तक उस एपीसोड के लिए याद रखा जाएगा, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के दो स्टार खिलाड़ियों केएल राहुल और हार्दिक पांड्या कथित तौर पर महिला विरोधी टिप्पणियों को लेकर विवादों में घिर गए और उनकी भारतीय टीम से छुट्टी हो गई। बाद में केएल राहुल की टीम में वापसी हो गई।

इस सीजन में भी बालीवुड के कई सितारे करण जौहर के साथ काफी पीने पंहुचे। इन सितारों में बाहुबली का इतिहास रचने वाली निर्देशक एसएस राजमौली, बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रबास और साथ ही भल्लाल देव का रोल करने वाले राणा दुग्गबति भी शामिल थे। इस तिकड़ी के अलावा अर्जुन कपूर अपनी बहन जाह्नवी कपूर के साथ आए, तो अभिषेक बच्चन अपनी बहन श्वेता बच्चन के साथ आए। दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट साथ आईं, तो वरुण धवन के साथ कैट्रीना कैफ शो में पंहुची।

काफी समय तक करण के दुश्मनों में शामिल रहे अजय देवगन इस बार अपनी पत्नी काजोल के साथ शो में पंहुचे, तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य राय कपूर भी इस शो के मेहमान बने। शाहिद कपूर अपने सौतेले भाई इशान खट्टर के साथ आए, तो सैफ अली अपनी बेटी सारा अली खान के साथ पंहुचे। रणवीर सिंह के साथ अक्षय कुमार आए, तो जो सितारे इस बार इस शो में नजर नहीं आए, उनमें शाहरुख खान, अनिल कपूर, संजय दत्त, सोनम कपूर और अमिताभ बच्चन प्रमुख रहे।