‘जीरो’ के विवादित सीन को हटाएगा रेड चिलीज

0
646

नई दिल्ली,  शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘जीरो’ के कृपाण सीन पर उठे विवाद के बाद प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने उस सीन को बदलने का फैसला लिया है।

प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने कहा है कि उसने फिल्म ‘ज़ीरो’ के उस सीन को बदलने का फैसला किया है, जिसमें बाउआ के किरदार में शाहरुख हाथ में कृपाणनुमा कटार लिए हुए हैं। प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि सीन को विजुअल इफेक्ट के जरिए हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म के जिस सीन पर विवाद है, उसमें शाहरुख को अपनी शादी के लिए तैयार होते हुए दिखाया गया है और कॉस्ट्यूम के साथ एक आभूषण के तौर पर कटार को इस्तेमाल किया गया है, जिसे कई समुदायों में इस्तेमाल भी किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म के एक सीन में बउआ सिंह के किरदार में शाहरुख को हाथ में कृपाण लिए दिखाया गया है। इस पर सिख समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई और कहा कि इससे सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं।

शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले बनी फिल्म ‘जीरो’ इस हफ्ते 21 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में शाहरुख एक बौने का किरदार निभा रहे हैं जिसका नाम बउआ सिंह है। इसके अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी इस फिल्म में मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म का निर्देशन आनंद राय ने किया है।