जंगलों में आग से सुरक्षा पर आयोजित हुई गोष्ठी

0
649
जापान
FILE

विकासनगर, चकराता वन विभाग की तिमली रेंज अंतर्गत धौला तप्पड़ में वन अग्नि सुरक्षा विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। वन क्षेत्राधिकारी पूजा रावल की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में लोगों को वनों में लगने वाली आग से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई।

वन दरोगा मुकेश बहुगुण ने कहा कि हर साल सैकड़ों हेक्टेयर में खड़े जंगल आग से खाक हो जाते हैं। इससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है बल्कि, जानवरों के लिए भी चारा-पत्ति का संकट खड़ा हो जाता है। बैठक में वन अग्नि सुरक्षा समिति का गठन किया गया।

उधर, राजकीय उच्चतर ‌माध्यमिक विद्यालय कांडोईधार के छात्रों ने भी रैली निकाल लोगों को वनों का महत्व समझाया। वन दरोगा मायाराम पांडेय ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए वन बेहद जरूरी है।