उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए बढ़ा

0
476
उत्तराखंड

प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है।सरकार के सोमवार को जारी आदेश के अनुसार 9 अगस्त को जारी किए गए दिशा-निर्देशों को बढ़ा दिया गया है। राज्य में रात्रिकालीन कोविड र्कफ्यू 17 अगस्त से 24 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। जिलाधिकारी व्यवस्था के अनुसार इन निर्देशों को शिथिल कर सकते हैं। इस अवधि में टीकाकरण जारी रहेगा।

राज्य में कोरोना के मरीजों की घटती संख्या के कारण अब विवाह समारोह/ शवयात्रा में 50 लोगों को नकारात्मक कोरोना रिपोर्ट के अनुसार शामिल होने दिया जाएगा। राज्य के सभी शासकीय एवं निजी विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा जारी मानकों के अनुसार चलेंगे। सभी पर्यटन स्थलों में सप्ताहांत में भीड़ को देखते हुए नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। पुरानी शर्तें यथावत रहेंगी। एक सप्ताह के लिए बढ़ाए गये इन दिशा-निर्देशों में पुरानी व्यवस्था का अनुपालन किया जाएगा।