रुड़की शासन-प्रशासन लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहा है। रुड़की नगर निगम की ओर से इस बार स्थानीय लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया गया है। रुड़की में कई जगह पोस्टर से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पोस्टर में अमिताभ की फिल्म डॉन का चर्चित डायलॉग इस पर लिखा गया है।
पोस्टर पर लिखा है- 11 मुल्कों की पुलिस जिसे नहीं पकड़ सकी उसे कोरोना ने पकड़ लिया। वहीं पोस्टर के माध्यम से लोगों से कोरोना को देखते हुए सुरक्षित रहने की अपील की गई है।
दरअसल, प्रदेशभर में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है, जिसके तहत शासन-प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर सभी तरह की व्यवस्थाएं सुचारू कर दी है। रुड़की में सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टरों की खास चर्चा हो रही है। नगर निगम ने इस बार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए बकायदा फिल्मी डायलॉग से भरे पम्पलेट शहरभर में लगवाए हैं। पोस्टर पर लिखा है- 11 मुल्कों की पुलिस जिसे नहीं पकड़ सकी उसे कोरोना ने पकड़ लिया।
वहीं पोस्टर के माध्यम से लोगों से कोरोना को देखते हुए सुरक्षित रहने की अपील की गई है। तमाम सार्वजनिक जगहों पर लगे होर्डिंग्स पर नियमों का हवाला भी दिया गया है। क्योंकि देश ही नहीं प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद लोगों की जीवनशैली सामान्य हो गई है। लेकिन कोरोना अपनी दस्तक से लोगों को डरा रहा है।