उत्तराखंड में घर बैठे कोरोना जांच के लिए दे सकेंगे सैंपल

0
490
जांच
उत्तराखंड सरकार की ओर से दवाई भी और कड़ाई भी मुहिम को धार देते हुए  कोविड जांच के लिए सैंपल के होम कलेक्शन की व्यवस्था की गई है। फिलहाल यह व्यवस्था देहरादून जनपद में लागू की गई है। इसके लिए संबंधित लैब के सैंपल लेने वाले नाम  और नंबर की सूची जारी की गई है। जल्द ही अन्य जिलों में यह व्यवस्था शुरू होने की उम्मीद है।
प्रदेश सरकार सरकार ने कोविड जांच के लिए सैंपल के होम कलेक्शन की अनुमति दे दी है। इसके तहत तीन निजी लैब एसआरएल लैब, डॉण्लाल पैथ लैब और बौठियाल पैथ लैब को इस काम में लगाया गया है।   सैंपल लेने वालों के नाम और मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। देहरादून में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं । इसी स्थिति को देखते हुए अभी यह अनुमति सिर्फ देहरादून जिले के लिए ही है।
सैंपल के लिए लैब और फोन नंबर
एसआरएल लैबःराहुल राजपूत 8755518825, फिरोज गौड 8077105180, शुभम सिंह 8941 915368, आनंद भारद्वाज 8979743406 को सैंपल के लिए फोन किया जा सकता है। बौठियाल लैब के लिए प्रवेश 9634884491, सचिन कुमार 7465892516  के साथ ही डॉ.लाल पैथ लैबःवाजिद 9634530578, सैफ 7983872442, शाकिब 8630984970 के नंबर को जारी किया गया है।
इसके अलावा डॉ.लाल पैथ लैब कनाट पैलेस 9627888836 के साथ ही अन्य सेंटरों के नंबर जारी किए गए है। साथ ही  अधिक जानकारी के लिए ट्रोल फ्री नंबर-104 व 0135,2609500 पर सम्पर्क कर किया जा सकता है।