उत्तराखंडः बजट सत्र का दूसरा चरण देहरादून में 

0
442
विधानसभा
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का बाकी हिस्सा अब गैरसैंण की बजाय देहरादून में होगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को यहां सरकार के तीन साल पूरा होने पर विकास पुस्तिका के लोकार्पण के मौके पर दी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कोरोना पीड़ितों के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी।
कोरोना पीड़ितों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी सरकार के तीन साल पूरा होने पर बुधवार को सचिवालय के मीडिया सेंटर में कहा कि सरकार ने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की  है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी को लेकर किया गया अपना वादा सरकार ने पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड का बजट सत्र अब देहरादून विधानसभा में होगा। पहले यह सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होना था। सरकार ने कोरोना के चलते यह सत्र देहरादून में कराने का फैसला लिया है। इस मामले में विपक्ष ने भी इस पर अपनी सहमति जताई है।
पिछले महीने भराड़ीसैंण में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के मास्टर स्ट्रोक के बाद उत्तराखंड सरकार भराड़ीसैंण में 26 मार्च को बजट पास करवाने वाली थी। सदन 25 से 27 मार्च तक भराड़ीसैंण में ही चलने वाला था। 25 मार्च को विभागों के बजट पर चर्चा होने वाली थी। विपक्ष के कटौती प्रस्ताव इसी दिन स्वीकार किए जाने वाले थे। 26 मार्च को विभागों के बजट पर चर्चा होने के बाद उन्हें स्वीकृत किया जाना था लेकिन कोरोनो के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब यह सत्र देहरादून में होगा। इससे पहले भराड़ीसैंण में आयोजित बजट सत्र में कुल 10 विधेयक पारित किए गए थे।