कोरोना वायरस की वजह से ग्लोबल एयरलाइनों को  29 अरब डालर की क्षति 

0
574

लॉस एंजेलिस,  चीन में कोरोना वायरस की वजह से ग्लोबल एयरलाइनों को मौजूदा वित्त वर्ष में 29 अरब डालर की क्षति होने का अनुमान लगाया गया है।

इनमें ज़्यादातर एयरलाइनें चीन की हैं। चीन से आने और जाने वाली एयरलाइनों के बारे में जानकारी चाही, तो साफ़ साफ़ बता दिया कि उन्हें यह जानकारी देने का कोई अधिकार नहीं है।

इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा है कि कोरोनो वायरस कोविड-19 के कारण एशियाई एयरलाइनों को उन्हें  अपनी आय का 13 प्रतिशत मांग से हाथ गंवाना पड़ा है। इन एयरलाइनों में ब्रिटिश एयरवेज़, जर्मनी की लुफ़्तहंसा, आस्ट्रेलिया की कुआंटस ने चीन के लिए अपनी सभी उड़ाने बंद कर दी हैं। हांगकांग की कैथी पैसिफ़िक एयरलाइन ने अपने सभी कर्मचारियों को तीन सप्ताह की छूटी दे दी है।

अभी हाल में अनेक देशों ने चीन से आने वाली सभी फलाइटों पर रोक लगा दी थी और कही-कहीं यात्रियों ने भी चीन से हो कर जाने वाली उड़ानों से परहेज़ करना शुरू कर दिया है।