कोरोना वायरसः परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने की मोबाइल टीम की तैनाती

0
615
गोपेश्वर,  चमोली जिले में बाहरी क्षेत्रों से आ रहे लोगों के कोरोना संक्रमण के परीक्षण के  लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक मुख्यालयों पर मोबाइल टीमों की तैनाती की गई है। संक्रमित व्यक्ति मिलने वाली स्थिति से निपटने के लिए जिले में एक डेडिकेटेड एम्बुलेंस तैनात कर दी गई है। इसके माध्यम से संक्रमित व्यक्ति मिलने पर उसे एम्बुलेंस से चिकित्सालयों तक पहुंचाया जा सकेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में वायरस संक्रमण को रोकने के लिये पुख्ता इंतजामों की बात कही गई है।
चमोली जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. केके सिंह ने बताया कि जिले में ब्लॉक मुख्यालयों पर तैनात निरीक्षण टीम में एक चिकित्सक, फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वॉय की तैनाती की गई। उनके द्वारा ब्लॉक के गांवों में बाहरी क्षेत्रों से पहुंच रहे लोगों की निगरानी करवाई जा रही है। जिले में निगरानी के लिए जहां अभी तक चिकित्सकों के पास पांच थर्मल डिटेक्टर उपलब्ध है।  20 अन्य थर्मल डिटेक्टरों की खरीद के लिए आदेश जारी कर दिये गये हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता के लिये आशा, एनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से प्रचार सामग्री का वितरण किया जा रहा है। चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ की सुरक्षा को लेकर 130 पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूप्मेंट) उपलब्ध हैं। जबकि अन्य की खरीद के लिये आदेश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम तक जिले में 31 बाहरी क्षेत्रों से आये लोगों को निगरानी में रखा गया था। इनमें से 15 लोगों को निगरानी की समयावधि पूर्ण होने पर उन्हें स्वस्थ पाया गया जबकि 11 लोगों को अभी तक निगरानी में रखा गया है और जबकि  छह लोग जिले के बाहर निवास कर रहे है।
कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश 
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जनपद में संचालित निजी कोचिंग संस्थानों को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। निजी कोचिंग संस्थानों की ओर से निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार शोसल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जा रही है लेकिन संज्ञान में आया है कि कुछ निजी कोचिंग संस्थानों में अभी भी कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, मुख्य शिक्षा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निजी कोचिंग संस्थानों को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक बंद रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हैं। 3:46PM