योग और प्राणायाम से भागेगा कोरोना वायरसः रामदेव

0
625
हरिद्वार,  योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का असर सिर्फ और सिर्फ योग और प्राणायाम करने से ही दूर हो सकता है। और जो लोग पहले से योग और प्राणायाम कर रहे हैं उन्हें कोरोना वायरस से भयभीत होने की नहीं सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने यह विचार मंगलवार को  ब्रह्मलीन स्वामी रामस्वरूप महाराज के षष्ठम निर्वाण महोत्सव और श्री गुरुमंडल आश्रम में निर्मित गुरुदेव लोक संस्कृति भवन के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि पंतजलि योगपीठ के तत्वावधान में इस भवन में जल्द ही योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण, महंत देवेंद्रदास महाराज, कार्ष्णि पीठाधीश्वर स्वामी गुरूशरणानंद महाराज आदि मौजूद रहे। संतों ने विधायक आदेश चौहान, कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत और अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह को फूलमालाओं और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।