कोरोनेशन का रेडियोलॉजी विभाग ठप, न अल्ट्रासाउंड न एक्स-रे की सुविधा

0
730
hospital

शहर के प्रमुख अस्पतालों में शुमार कोरोनेशन का रेडियोलॉजी विभाग ठप पड़ा है। अस्पताल में मरीजों को न अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल रही है और न उनके एक्स-रे ही हो पा रहे हैं। उन्हें बाहर निजी सेंटर पर जांच करानी पड़ रही है। कुछ दून अस्पताल की दौड़ लगा रहे हैं जिससे दून अस्पताल पर भी दबाव बढ़ गया है।

दून के बाद कोरोनेशन शहर का दूसरा बड़ा सरकारी अस्पताल है, लेकिन यह अस्पताल सरकारी उपेक्षा का शिकार है। अस्पताल की ओपीडी रोजाना करीब 300-350 के बीच रहती है।
वर्तमान समय में अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे बंद हैं। कारण यह कि अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट ही नहीं हैं। ऐसे में डॉक्टर द्वारा जांच लिखे जाने पर मरीज को निजी सेंटर का रुख करना पड़ता है। जहां उन्हें इसके कई गुणा दाम चुकाने पड़ते हैं। सरकारी अस्पतालों में बीपीएल व एमएसबीवाई कार्डधारकों के लिए निःशुल्क जांच की व्यवस्था है। बाहर जांच कराना उन्हें काफी महंगा पड़ रहा है।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए प्रतिदिन करीब 50-60 से मरीज पहुंचते हैं। इसके अलावा 30-35 एक्स-रे रोजाना होते हैं। रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण जांच नहीं हो पा रही। सीएमएस डॉ. एलसी पुनेठा के अनुसार अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट न होने से मरीजों को बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था के लिए विभाग को लिखा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द मरीजों को इस समस्या से राहत मिलेगी।