ऋषिकेश, लावारिस पशुओं की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है। निगम शहर में घूमने वाले लावारिस पशुओं की टैगिंग करेगा। यह जानकारी शुक्रवार को निगम के सहायक आयुक्त एमएल दास ने शुक्रवार को दी।
उन्होंने बताया कि महापौर के निर्देश पर डेयरी और गौशाला संचालकों का पंजीकरण किया जाएगा। उनके पशुओं की चिह्नित किया जाएगा। राजकीय पशु चिकित्सालय के सहयोग से उनका कृत्रिम गर्भाधान करने के बाद इन पशुओं की टैगिंग की जाएगी। इसके लिए मुनादी करा दी गई है। जल्द ही लावारिस पशुओं को पकड़ कर उनकी भी टैगिंग की जाएगी। गंदगी फैला रहे सूअरों को पकड़ कर नीलाम कर दिया जाएगा।