थराली सीट: किसके हाथ लगेगी बाज़ी? फैसला होगा जल्द

0
803

सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बनी थराली विधानसभा उप चुनाव की मतगणना जल्द शुरू होने वाली है। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली हैं। भाजपा विधायक मगनलाल शाह के निधन के कारण रिक्त हुई चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट पर यूं तो पांच प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी और कांग्रेस के प्रो. जीतराम के बीच ही माना जा रहा है। थराली उप चुनाव की मतगणना के लिए कुलसारी के इंटर कॉलेज में व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। इससे पहले राजकीय इंटर कालेज कुलसारी में मतगणना में लगे कार्मिकों को प्रशिक्षण भी दिया गया। मतगणना के लिए दो कक्षों में 12 टेबल लगाए गए हैं। हर टेबल पर तीन कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मतगणना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने सुरक्षा का जायजा लेकर पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।