देश की अर्थव्यवस्था हुई चौपटः जितिन प्रसाद

0
908

नैनीताल, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर जितिन प्रसाद ने मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। मोदी सरकार के हड़बड़ी में लिए जा रहे फैसलों से छोटे मझोले कारोबारी परेशान हैं तो बेरोजगारों के लिए नौकरी के रास्ते बंद हो गए हैं। देश हर क्षेत्र में संकट में है।

नैनीताल के प्रसादा भवन में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष चुना जाना तय है, पूरा देश व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से 2019 में राहुल केंद्र की दमनकारी सरकार को उखाड़ फेकेंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक धु्रवीकरण कर भाजपा ने सत्ता हासिल की। भाजपा राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है।

मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “केंद्र सरकार बड़े उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए छोटे मझोले कारोबारियों का धंधा चौपट कर रही है।” भाजपा सरकार कांग्रेस के दौर में शुरू योजनाओं का नाम श्रेय लेने के लिए बदलकर लागू करवा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा व अरुण शौरी ने केंद्र की हकीकत बता दी है। आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने सारी एजेंसियों को विपक्ष के नेताओं को फंसाने के लिए लगाया है।