उत्तराखंडः मुख्यमंत्री ने कोरोना के मद्देनजर मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार

0
486
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) के  प्रभावी नियंत्रण एवं अनुश्रवण के लिए शुक्रवार को  महत्वपूर्ण निर्णय किया। उन्होंने मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों को विभिन्न जनपदों का प्रभार सौंपा है। ये मंत्री अपने-अपने जिलों में कोरोना से सम्बन्धित तैयारियों और अन्य मामलों की मॉनिटरिंग करेंगे।
प्रदेश के सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को हरिद्वार और कृषि, उद्यान एवं फल उद्याेग मंत्री सुबोध उनियाल को टिहरी और उत्तरकाशी का प्रभार सौंपा गया है। वन, पर्यावरण, रोजगार एवं श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को पौड़ी जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सहकारिता, उच्च शिक्षा एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह सिंह रावत को रुद्रप्रयाग और चमोली एवं विद्यालयी शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरविंद पांडे को चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों का प्रभारी नामित किया गया है ।
महिला कल्याण एवं बाल विकास, पशुपालन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्या को बागेश्वर का प्रभारी नामित किया गया है। परिवहन, समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य को अल्मोड़ा व नैनीताल और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को देहरादून और उधम सिंह नगर जनपदों का प्रभारी नामित किया गया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल, सहकारिता व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत व अन्य जनप्रतिनिधियों ने राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान स्थिति और प्रदेशवासियों को इसके प्रभाव से बचाने के लिए उठाए गए कदमों पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति का लगातार जायजा लिया जा रहा है और हर आवश्यक उपाय किया जा रहा है। अभी उत्तराखंड स्टेज वन में ही है फिर भी हर तरह की सावधानी बरती जा रही है। आगे के लिए किसी भी स्थिति के लिए पूरी योजना तैयार है।