एक कोरोना संक्रमित सैलानी फरार

0
459
कोरोना
FILE/Representative

देश-प्रदेश में कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ एक बार फिर कोरोना के प्रति संवेदनशीलता बढ़ गई है। ऐसी परिस्थितियों के बीच भी सरोवरनगरी में नए वर्ष के मौके पर पहुंचा एक सैलानी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद फरार हो गया है। उधर जनपद के खैरना-गरमपानी क्षेत्र में एक छात्र के संक्रमित पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आया एक विद्यालय कर्मी भी संक्रमित पाया गया है।

बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी ने बताया कि एक 19 वर्षीय युवक की जिला चिकित्सालय में कोरोना की जांच कराई गई। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद युवक का पता नहीं चल पा रहा है। जहां वह रुका था, उस होटल के प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि कोरोना संक्रमित पाया गया सैलानी होटल से चला गया है। पीएमएस ने बताया कि पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। डॉ. धामी ने बताया कि इधर नगर के सात नंबर और शेरवुड क्षेत्र में पूर्व में संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आए 50-60 लोगों के नमूने लिए गए।

गनीमत है कि इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उधर जनपद के प्राथमिक विद्यालय सोनगांव का एक 43 वर्षीय कर्मी शनिवार को कोरोना संक्रमित पाया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश पंत ने बताया कि स्कूल में एक छात्र संक्रमित मिला था, विद्यालय में उसके संपर्क में आए लोगों की जांच की गई। इनमें से आज एक 43 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।