उत्तराखंड में ओमिक्रोन संक्रमित चारों मरीज की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट आई निगेटिव

0
353
कोरोना

उत्तरांखड में ओमिक्रोन संक्रमित चारों मरीजों की दोबारा कराई गई आरटी-पीसीआर रिपोर्ट मंगलवार को निगेटिव आई है। यह राज्य के लिए राहत भरी खबर है। वहीं मंगलवार को राज्य में कोरोना के 44 नए मामले के सामने आए हैं जबकि ओमिक्रोन का कोई नया मामला नहीं आया है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि यमन से वापस आए हरिद्वार का एक मरीज और देहरादून में दुबई से लौटे परिवार के सम्पर्क में आए ओमिक्रोन पॉजिटिव एक महिला एवं पुरुष की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है, सभी व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ हैं।

उन्होंने बताया कि इसी तरह 12 दिसम्बर को स्कॉटलैन्ड से आई 23 वर्षीय युवती की कोरोना रिपोर्ट ओमिक्रोन वेरियन्ट के लिए पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके उपरान्त युवती को 14 दिनों के लिए आइसोलेट कर दिया गया था। युवती के ठीक होने पर पुनः आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और युवती पूरी तरह से स्वस्थ हो गई है। युवती के माता-पिता भी स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि आज समस्त जनपदों के स्तर पर कोरोना महामारी से बचाव और नियंत्रण के लिए की गई तैयारियों के बारे में स्वास्थ्य महानिदेशक से विस्तृत जानकारी ली गई है।

इसके अलावा स्वास्थ्य सचिव की ओर से सभी जनपदों के सीएमओ को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। जिसके अन्तर्गत राज्य एवं जिला कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है।