हरिद्वार में सीपीयू का नया ऑफिस होगा केशव कुंज में

0
842

हरिद्वार। कार्यालय के लिए भटक रही सीपीयू का नया आॅफिस अब केशव कुंज में खुल रहा है। इस आॅफिस में सीपीयू के लिए तमाम सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। इसके अलावा यातायात संबंधी सभी समस्याओं और चालान भुगतने के कार्य केशवकुंज कार्यालय में होंगे।

बतादें कि सिटी पैट्रोल यूनिट हरिद्वार की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कार्य करती है लेकिन विगत कुछ माह से सीपीयू कर्मी अपने आॅफिस को लेकर परेशान थी। पूर्व में उनका कार्यालय पुराना अवधूत मंडल शंकर आश्रम के पास था। कुछ माह पूर्व वहां से हटाकर भेल में अस्थायी रूप से एक भवन में नया आॅफिस बनाया गया लेकिन परेशानी तब बढ़ गई जब रोजाना भेल के लोग अपने घरों की गंदगी को सीपीयू कार्यालय के बाहर फेंकने लगे। लोगों की इस हरकत से सीपीयू के जवान परेशान रहे।
इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी ने इस समस्या को दूर करने का बीड़ा उठाया। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके से समस्या की बाबत चर्चा की गई। जिसके बाद सीपीयू के लिए नए आॅफिस बनाने के लिए स्थान का चयन किया गया। सीपीयू का नया आॅफिस केशव कुंज में खुलेगा। इस आॅफिस में यातायात संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी ने बताया कि केशवकुंज में जल्द ही सीपीयू के नए आॅफिस का उद्घाटन होगा