उत्तराखंड का काशीपुर गोलीकांड : फायरिंग में मारी गई महिला का हुआ अंतिम संस्कार

0
592

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर इलाके के कुंडा थानाक्षेत्र में बुधवार की रात को उत्तर प्रदेश की पुलिस कार्रवाई के दौरान हुई फायरिंग से ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह की पत्नी गुरजीत सिंह का गुरुवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

कुंडा पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर इस मामले में दस से बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम कर लिया है। इधर एसएसपी ने कहा है कि पुलिस साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर सबूत जुटा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

दरअसल पचास हजार के इनामी बदमाश जफर को गिरफ्तार करने के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ ने काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर के घर पर दबिश दी थी। चूंकि उत्तर प्रदेश पुलिस के टीम सादी वर्दी में थी, इस कारण भुल्लर परिवार और पुलिस के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि यह विवाद इतना बढ़ा कि फायरिंग शुरू हो गई, जिससे ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख की पत्नी गुरजीत कौर की मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने फोरलेन हाईवे पर जाम लगा दिया। हालांकि देर रात को डीआईजी निलेश भरने ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम खोल दिया।

इधर मंगलवार को ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख की पत्नी गुरजीत कौर का गमगीन माहौल में भरतपुर स्थित फार्म हाउस पर सिख रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

इधर मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने दस-बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। एसएसपी डा. मंजू नाथ टीसी ने बताया कि घटना की जांच के लिए पांच छह टीमों का गठन कर दिया गया है। यह टीमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट, साक्ष्यों और तकनीकी डेटा के आधार पर मजबूत केस बनाकर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल पुलिसिंग के तहत तथ्यों के आधार कार्य कर पुलिस दोषियों को सख्त सजा दिलाने का कार्य करेगी।