क्रिकेटर ऋषभ पंत उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त

0
1252
ऋषभ पंत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने वीडिया कॉल के जरिए ऋषभ पंत से वार्ता कर शुभकामना दी, साथ ही पंत को उत्तराखंड आने का निमंत्रण भी दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है।क्रिकेटर ऋषभ पंत उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त

पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर रुड़की में खुशी की लहर

ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। जिसके बाद से ही रुड़की वासियों में खुशी का माहौल है। ऋषभ पंत के चाहने वालों ने आज सभी को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सरकार का आभार जताया। ऋषभ पंत के फैन्स बोले उत्तराखंड सरकार का ये फैसला सराहनीय है। इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले ऋषभ के लिए ये कदम प्रोत्साहित करने वाला है।

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत का परिवार मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील का रहने वाला है। वर्तमान समय में ऋषभ पंत का परिवार रुड़की के अशोक नगर ढंढेरा में रहता है। यहीं से पंत ने क्रिकेट के गुर सीखे और क्रिकेट की दुनिया में शिखर तक पहुंचे। क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार जताया है। उनका कहना है कि पंत एक युवा खिलाड़ी हैं। कई खिलाड़ी उनको अपना आइडल भी मानते हैं। खेल और स्वास्थ्य में ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर युवा उनसे और भी प्रोत्साहित होंगे।

पंत ने भी ट्वीट कर सीएम धामी का आभार जताया है। उन्होंने लिखा, पुष्कर सिंह धामी सर, उत्तराखंड के लोगों के बीच खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए यहां का ब्रांड एंबेसडर बनाने का शुक्रिया। लोगों के बीच यह संदेश देने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा और मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप देश को फिट बनाने के लिए ऐसे कदम उठा रहे हैं। रुड़की के एक छोटे से कस्बे से आने के बाद मुझे विश्वास है कि यहां के लोगों के अंदर कई क्षेत्रों में देश को गौरव महसूस कराने की क्षमता है।