क्राइम : होटल में मिला महिला का शव

0
534
होटल
राजधानी के विंडलास कॉन्प्लेक्स में स्थित होटल अम्बेसडर  में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिलने से आसपास के इलाके में दहशत का महौल है।
पुलिस से मली जानकारी के मुताबिक होटल एम्बेसडर कमरा नंबर 321 में एक युवती का शव पड़ा है जिसकी पहचान मुस्कान पत्नी जावेद निवासी एमडीडीए डालनवाला हाल वाइल्डलाइफ के पास चंद्रबनी थाना पटेल नगर के रूप में हुई है। मृतका का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कारवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है की महिला होटल अम्बेसडर में सुनील नाम के शख्स के साथ कल रुकी थी। आज जब परिजन ढूंढते हुये होटल पहुंचे तब घटना का खुलासा हुआ। वही सूचना पर आनन फानन में एसपीसिटी सरिता डोभाल तमाम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और घटना के कारणों जांच शुरू की।
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी लड़का फ़रार है। लड़के की तलाश लगातार की जा रही है। फॉरेंसिक टीम लगातार मामले की जांच कर रही है। दूसरी तरफ मृतका के परिजनों ने होटल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि सुबह महिला की जानकारी मांगने पर होटल स्टाफ द्वारा उनको गुमराह किया गया।