ऑनलाइन शॉपिंग: 14 लाख के इनाम का झांसा देकर महिला से 2 लाख की ठगी

0
1067
टनकपुर

(देहरादून) ऑनलाइन शॉपिंग में 14 लाख रुपये इनाम का झांसा देकर 2 लाख रुपये की ठगी का एक मामला सामने आया है। थाना रायपुर क्षेत्र निवासी एक महिला बेबी सजवाण निवासी नथुवावाला ने थाने में शनिवार शाम को ठगी का मामला दर्ज कराया है। ठगी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला ने तहरीर में बताया है कि उसने एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट होमशॉप-18 से 1500 रुपये का सोफा सेट का कवर खरीदा था। खरीदारी के बाद उसके मोबाइल पर एक फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने उसे बताया कि ऑनलाइन खरीदारी के एवज में 14.8 लाख रु. का इनाम निकला है। ठगों ने इनाम की धनराशि प्राप्त करने के एवज में अलग-अलग बैंक खातों में विभिन्न तिथियों पर महिला से कुल दो लाख रु. मांगे। दो लाख रुपये का भुगतान करने के बाद भी इनाम की रकम न मिलने पर महिला को अपने साथ धोखाधड़ी का आभास हुआ।
थाना रायपुर पुलिस ने बताया कि इनाम का लालच देकर पैसे हड़पने के संबंध में थाना रायपुर में महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गौरतलब है कि डिजिटल बैंकिंग सिस्टम के फैलने के साथ साथ इससे जुड़े जुर्मों में भी खासा इज़ाफा हो रहा है। बैंक भी समय समय पर लोगों को फोन पर अपने बैंक खातों से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा करने से मना करते हैं। इस सब के बावजूद इसी लोगों में जानकारी की कमी ही कहेंगे कि साइबर कर्राइम के मामले सामने आते रहते हैं जो पुलिस के लिये सिरदर्द बन जाते हैं।