कोचिंग जा रहे छात्र से बदमाशों ने लूटा मोबाइल और नगदी

0
681
File Photo: Crime

(उधमसिंह नगर) कंप्यूटर की कोचिंग करने गए एक किशोर से बाइक सवारों ने मारपीट कर दी। इस दौरान किशोर का मोबाइल और  नगदी लूट ली। पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को मामले की तहरीर दे दी गई है।

पुलिस के मुताबिक, छतरपुर निवासी पंकज सिंह पुत्र दर्शन सिंह मंगलवार सुबह आदर्श कालोनी में कंप्यूटर की कोचिंग करने गया था। इस दौरान वापस लौटते समय इंद्रा कालोनी रोड पर बाइक सवारों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि बाइक सवार उसका मोबाइल और 1500 रुपये नगदी लूट ली। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।